कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ रिलीज से पहले हो सकती है फ्लॉप ! ये रही वजह…

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' रिलीज से पहले हो सकती है फ्लॉप ! Karthik Aryan's 'Shehzada' may flop before its release! Here's the reason...

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 08:14 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 08:14 PM IST

मुंबई । कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म को हिट कराने के लिए एक्टर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इस फिल्म में कार्तिक और कृति सैनन की जोड़ी दूसरी बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों लुका छिपी जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आए थे। खैर इस फिल्म में परेश रावल , मनीषा कोइराला भी है।

यह भी पढ़ें : अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतनी तारीख तक जमा करना होगा डाक्यूमेंट्स, यहां देखें लिस्ट 

कार्तिक की इस फिल्म पर फ्लॉप का खतरा मंडरा रहा है। शहजादा अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म हिंदी में डब होकर आ गई है। ऐसे में फैंस सेम कहानी वाली फिल्म दोबारा क्यूं देखेंगे। इसके अलावा अला वैकुंठपुरमलो में अल्लू अर्जुन ने काफी शानदार काम किया था।

यह भी पढ़े ; सात फेरे लेने के कुछ ही देर बाद अलग हुए दूल्हा-दुल्हन! दोस्तों ने स्टेज पर दुल्हन के साथ की गंदी हरकत

अल्लू अर्जुन ने अला वैकुंठपुरमलो में अलग लेवल का स्वैग और स्टाइल डाला था। जिसे कार्तिक तो क्या कोई भी एक्टर मैच नहीं कर सकता। अला वैकुंठपुरमलो में एक से बढ़कर एक गाने थे लेकिन शहजादा में एक भी ऐसा गाना नहीं है जो अला वैकुंठपुरमलो को टक्कर दे पाए। ऐसे में कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस में हिट होने के लिए काफी स्ट्रगल करना पडे़गा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें