Karthik Aryan dusted off Ajay, Akshay, did the feat that Bollywood

कार्तिक आर्यन ने चटाई अजय,अक्षय को धूल, किया वो कारनामा… जो पिछले एक साल से बॉलीवुड नहीं कर पाया

Karthik Aryan dusted off Ajay, Akshay, did the feat that Bollywood could not do for the last one year : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कार्तिक आर्यन की भुलभुलैया 2 धमाल मचा रही हैं। सालों बाद डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म बनाई हैं। अंजुलिका और मंजुलिका का पावर इंडियन...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 07:29 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 7:29 am IST

मुंबई । बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कार्तिक आर्यन की भुलभुलैया 2 धमाल मचा रही हैं। सालों बाद डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म बनाई हैं। अंजुलिका और मंजुलिका का पावर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा हैं। कार्तिक की इस फिल्म ने एक तरह से काफी टाइम बाद बॉलीवुड को एक हिट फिल्म दिलाई है। सुपरस्टार सलमान की अंतिम, अक्षय की बच्चन पांडे से लेकर टाइगर-अजय की रनवे और हीरोपंती 2 जैसे फिल्में फ्लॉप हो गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  कैंसर को खत्म करने विशेषज्ञों ने ढूंढा वायरस, इंसान पर किया गया ट्रायल, सामने आया ये परिणाम 

ऐसे में कार्तिक आर्यन जैसे स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ चलती है बल्कि लगातार कमाई के नए नए रिकॉर्ड बनाती है, तो ये अपने आप में एक बड़ा बेंचमार्क है। कार्तिक आर्यन की पकड़ बेसिकली युवा वर्ग में सबसे ज्यादा हैं। ऐसे में यदि कार्तिक हर वर्ग के फैमिली ऑडियंस को अपनी ओर खींच रहे है। तो ये कहीं ना कहीं बॉलीवुड के नए स्टार कल्चर को दिखा रहा है। जो किसी फिल्म के स्टारकास्ट से ज्यादा फिल्म की कहानी पर भरोसा करते है। बाकि भुलभुलैया 2 ने शुरुआती 6 दिनों में देश भऱ से कुल 84.78 करोड़ की कमाई कर ली। इसी के साथ कार्तिक ने कमाई के मामलें में अजय अक्षय को भी पछाड़ दिया।

 

 
Flowers