मुंबईः Kareena kapoor khan Statement रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना इस मसले पर बॉलीवुड के कलाकारों का बयान सामने आ रहा है। राखी सावंत के बाद अब पटौदी खनदान बहू यानि करीना कपूर खान ने रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों के पास बहुत खाली समय है, इसे इतना बड़ा बनाने की क्या जरूरत है?
Read More: सरकारी आवास में इस हालत में मिला प्रधान आरक्षक, हाल ही में हुआ था प्रमोशन
Kareena kapoor khan Statement करीना ने एक नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बोलने के लिए सबको बोलना है। इस पर बहस करना बिल्कुल मुफ्त है। मुझे ऐसा लग रहा है कि लोगों के पास बहुत खाली समय है, क्योंकि हर किसी के पास हर चीज के लिए एक विचार है। मुझे नहीं पता कि इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत क्या है। जैसा कि मैंने कहा, इससे साबित हो रहा है कि लोगों के पास बहुत खाली समय है।
वहीं, इस मामले में आलिया भट्ट ने कहा था कि ’’रणवीर सिंह मुझे पसंद हैं। उनके लिए कुछ भी नेगेटिव कुछ नहीं कह सकती। इसलिए, मैं इस सवाल को भी बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह हर किसी के पसंदीदा हैं। उन्होंने हमें अपनी फिल्मों से इतना कुछ दिया है तो हमें उन्हें सिर्फ प्यार ही देना चाहिए।’’
Read More: फिल्में हुई फ्लॉप, तो सर्कस में नाचने लगा ये सुपरस्टार, हालत देखकर यकीन नहीं होगा
जबकि विद्या बालन ने कहा था कि ’’अगर किसी को इस फोटोशूट से चोट पहुंची हो तो वो ना देखें। उनको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इस बात को कोई मतलब नहीं। फोटोशूट पर जितनी बातें बन रही हैं, वो मुद्दाविहीन हैं। इस पर होने वाले सभी विवाद निंदनीय हैं।’’
इससे पहले राखी सावंत ने कल एक वीडियो जारी कर कहा था कि ’’अगर एक रणवीर सिंह न्यूड होकर आया है तो देश की लड़कियों पर मेहरबानी की है। हमारी आंखों में, दिल में, हमारे हर जगह इतनी शांति हुई है कि हमें एक लड़का न्यूड देखा है।’’