मुंबईः Kareena Kapoor Railway’s Income अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल इस बार उन्होंने रेलवे की कमाई को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो लोगों को हजम नहीं हो रही है। बता दें कि करीना ने ये बात कुछ साल पहले शाहीद कपूर के साथ आई फिल्म ’जब वी मेट’ के एक गाने को लेकर कही है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट थी।
Read More: Kanker News : बदहाल सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरु | PWD ने शुरु किया मरम्मत का काम….
Kareena Kapoor Railway’s Income करीना कपूर खान ने एक नामी शो में कहा कि उनके एक किरदार ने भारतीय रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने में मदद की थी। अमेजन प्राइम की शॉपिंग एप्लिकेशन पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में उपलब्ध शो ’केस तो बनता है’ में करीना कपूर खान ने कहा, ’मेरे गीत प्ले करने के बाद हरम पैंट्स की सेल और भारतीय रेलवे का रेवेन्यू दोनों बढ़ गया था।’
Read More: Ind Vs Zim 3rd ODI Live Score: भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, ओपनिंग जोड़ी ने मचाया धमाल
बता दें कि इस शो में वरुण शर्मा एक लॉयर का किरदार प्ले कर रहे हैं। जब वरुण शर्मा ने करीना कपूर खान से कहा कि वह कोर्ट के अपॉइंटमेंट को लेकर थोड़ी सीरियस हो जाएं तो उन्होंने कहा, ’अब तू सिखाएगा मुझे, सिखड़ी हूं मैं भटिंडा की। सब आता है मुझे। ट्रेन पकड़ने से लेकर केस जीतने तक।’
Read More: आबकारी नीति मामला: भाजपा की दिल्ली इकाई का केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन
गौरतलब है कि करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म ’लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया है और करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में हैं। जहां सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की है वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त बायकॉट का सामना करना पड़ा जिसके चलते फिल्म बुरी तरह पिट गई।