पूनम पांडे संग इस एक्टर ने खुलेआम की ऐसी हरकतें, अब हो रहे ट्रोल, यूजर्स ने कहा ‘संभल जाओ वरना…’

Karanvir Bohra gets romantic with Poonam Pandey पूनम पांडे संग इस एक्टर ने खुलेआम की ऐसी हरकतें, यूजर्स ने कहा 'संभल जाओ वरना...'

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Karanvir Bohra gets romantic with Poonam Pandey: मुंबई। करणवीर बोहरा और पूनम पांडे का गाना आ रहा है तेरे जिस्म से। इस गाने के प्रमोशन के लिए हाल ही में करणवीर और पूनम साथ में आए। इस दौरान हालांकि कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, दोनों साथ में फोटोज क्लिक करवा रहे थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं।

Read more: जंगल में चल रही थी पोर्न फिल्म की शूटिंग, गुरू सिखा रहे थे शिष्या को ‘प्रेमालाप’, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई 

तभी एक फोटोग्राफर देखता है कि यहां देखें। फिर करणवीर कहते हैं कि अरे इन्हें ना देखूं तो क्या तुझे देखूं, आजा मैं तुझे ही पकड़ता हूं। इसके बाद फिर पूजा बोल्ड पोज देती हैं जिसके बाद करणवीर अपनी हंसी नहीं रोक पाते और फिर दोनों एक-दूसरे के साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स, करणवीर को पूनम के इतना क्लोज देखकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Karanvir Bohra gets romantic with Poonam Pandey: कोई कमेंट कर रहा है कि संभलकर नहीं तो तलाक तक बात पहुंच जाएगी। तो वहीं कोई कमेंट कर रहा है कि घर जाओ फिर पता चलेगा। वहीं एक ने कमेंट किया कि ये सब करके खुद तलाक करवा लोगे अपना। तो एक ने कहा कि करणवीर तो पूनम को बहन बोलते हैं।

Read more: पिता के अवैध संबंध से नाराज नाबालिग बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर आपकी भी कांप जाएगी रूह 

बता दें कि शो लॉक अप के दौरान पूनम और करणवीर की लड़ाई हो गई थी और उस दौरान करणवीर ने पूनम को बहन बताया था। हाल ही में इस गाने का पोस्टर रिलीज हुआ है। वैसे बता दें कि करणवीर और पूनम साथ में शो लॉक अप में नजर आए थे। इस शो को कंगना होस्ट करती थीं और इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें