करण ने निकाली भड़ास, बोले – मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं पाया

Karan took out anger, said - I could not handle the hatred and anger

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई । अपने रिलीज के चार दिनों के भीतर शमशेरा बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हो गई। शमशेरा को काफी मिक्स रिव्यू मिले थे। जिसके चलते 160 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 40 करोड़ में ही सीमट गई। रणबीर कपूर के काम ने तो लोगों को खूब इंप्रेस किया लेकिन कमजोर कहानी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

Read more :  इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ 21 बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

अब फिल्म को मिल रहे निगेटिव को बारें में शमशेरा के निर्देशक करण मल्होत्रा का एक बड़ा बयान सामने आया हैं। करण ने कहा – मेरे प्यारे शमशेरा तुम वैसे ही राजसी और आलीशान हो। इस प्लेटफॉर्म पर अपने आप एक्सप्रेस करना बहुत इंपॉर्टेंट है, क्योंकि यहां तुम्हें लेकर प्यार, नफरत, सेलिब्रेशन और अपमान मौजूद है। मैं माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं पाया। मेरी वापसी मेरी ही कमजोरी थी और इसके लिए मैं कोई भी एक्सक्यूज नहीं दूंगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें