Tejasswi Prakash-Karan Kundrra Wedding Date| Photo Credit: @tejasswiprakash
Tejasswi Prakash-Karan Kundrra Wedding Date: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि, ‘बिग बॉस 15’ में दोनों की मुलाकात हुई थी। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने। फिर करण ने नेशनल टेलीविजन पर तेजस्वी को प्रपोज किया था। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में ही रहे। वहीं, अब इनकी शादी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ऐसे में फराह खान ने कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में तेजस्वी की मम्मी से पूछा कि वह इन दोनों की शादी के बारे में क्या सोच रही हैं। फिर वो जवाब मिला इससे अब फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं, सब शादी की तारीख पूछ रहे हैं।
तेजस्वी की मां ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में होली के चलते तेजस्वी की मम्मी को इन्वाइट किया गया था। शो की होस्ट और जज फराह खान, तेजस्वी की मम्मा से पूछती हैं कि वह तेजस्वी की शादी कब करवा रही हैं। तेजस्वी की मम्मा ने कहा कि, ‘इस साल।’ ये सुनकर तेजस्वी के मानो होश ङी उड़ गए। फराह, तेजस्वी को चिढ़ाते हुए उनकी मम्मा से पूछती है, “लड़के का नाम ‘करण’ ही होगा न?” इस पर, तेजस्वी की मम्मा हंसते हुए कहती हैं, ‘हां’। तेजस्वी अपनी मां का जवाब सुनकर हैरान रह जाती हैं। वहीं, अन्य जजेज और अन्य कंटेस्टेंट्स ताली बजाने लगते हैं।
क्या पीआर स्टंट हैं?
वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ, तेजस्वी और करण के फैंस खुश हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सब ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की टीआरपी बढ़ाने के लिए हो रहा है। ये पीआर स्टंट है।