Karan Deol married with Drisha Acharya

करण देओल ने द्रिशा आचार्य संग लिए सात फेरे, देखिए शादी की लेटेस्ट तस्वीरें…

करण देओल ने द्रिशा आचार्य संग लिए सात फेरे : Karan Deol took seven rounds with Drisha Acharya, see the latest pictures of the wedding...

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2023 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 18, 2023 8:41 pm IST

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर करण देओल ने आज द्रिशा आचार्य के साथ पारंपरिक रिति रिवाज से शादी रचा ली है। नवविवाहित कपल की तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। करण दिग्गज एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे है। करण देओल ने पल पल दिल के पास नाम की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। द्रिशा आचार्य प्रशंसित फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं। द्रिशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं। करण की होने वाली पत्नी भी अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं। द्रिशा की मां चिमू, टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक की प्रमोटर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रिशा अपनी मां के साथ नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करती हैं।

 
Flowers