मुंबई । Kapil Sharma’s career ruined कपिल शर्मा की नई फिल्म ज्विगाटो फैंस कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है। 15 करोड़ के बजट मे बनी इस फिल्म को 450 स्क्रीन में रिलीज किया गया है। फिल्म को दिग्गज एक्ट्रेस नंदित दास ने डायरेक्ट किया है।
सेक्स के दौरान कंडोम हटाने पर कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा, एक को हुई थी जेल, जानें क्या कहता नियम
Kapil Sharma’s career ruined फिल्म की कहानी डिलवरी ब्वॉय के जीवन पर आधारित है। कई जगह फिल्म सोशल कमेंट्री करने का प्रयास करती है, जो कहीं पर अच्छी लगती है और कहीं पर बुरी। फिल्म में कपिल शर्मा ने अपने कॉमिक किरदारों से हटकर गंभीर रोल प्ले किया है। जो क्रिटिक्स को तो पसंद आ रही लेकिन कपिल के फैंस को नहीं।
मनीष सिसोदिया की कस्टडी और 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई, CBI की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला
Kapil Sharma’s career ruined यही कारण है कि फिल्म ने अपने पहले दिन 42 लाख दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 79 लाख का कलेक्शन किया है। शुरुआती तीन दिनों में कब्जा ने मात्र 1 करोड़ 84 लाख ही कमाए। कपिल की ये फिल्म फ्लॉप होने की ओर तेजी से बढ़ रही है।