Kapil Sharma on Karan Johar : koffee with karan: कपिल शर्मा शो अपनी कामेडी की वजह से हमेशा मीडिया की सुर्खियों में छाया रहता है। वहीं कपिल अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाते रहते हैं। कपिल शर्मा ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर उनका ऐसा मजाक उड़ाया था, उस बात को लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं। खास बात है कि कपिल की ये बातें सुनकर करण जौहर कुछ भी कह नहीं पाए थे।
यह भी पढ़ेंः मैच शुरु होने से पहले केएल राहुल ने किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
साल 2017 में फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान कपिल शर्मा और करण जौहर अवॉर्ड शो को एक साथ होस्ट किया था। इस दौरान कपिल शर्मा ने करण जौहर की उनके शो को लेकर ऐसी खिंचाई की कि हर कोई दंग रह गया। दरअसल, कपिल शर्मा अवॉर्ड शो को होस्ट करने पहले स्टेज पर गए थे। इसके बाद करण जौहर स्टेज पर जाते हैं और कपिल से कहते हैं कि मैं कब से इंतजार कर रहा था कि तुम मुझे बुलाआगे।
यह भी पढ़ेंः मैच शुरु होने से पहले केएल राहुल ने किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
इसके बाद कपिल शर्मा ने कहा- ‘आप इंतजार ही तो नहीं करते हैं। एक खत्म होने के बाद दूसरे शो में जज बन जाते हैं। वो शो खत्म होता है तो तीसरे शो में जज बन जाते हैं। ऊपर से कॉफी की दुकान खोल रखी है। इन सबके बाद अगर आपको समय मिलता तो फिल्म बना लेते हैं। फिल्म के जरिए फंक्शन में आ जाते हैं।’