Emergency Release Date : रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी कंगना की ‘इमरजेंसी’! सांसद ने कहा बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था, जानें पूरा मामला

Emergency Release Date: रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी कंगना की 'इमरजेंसी'! सांसद ने कहा बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था, जानें पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - August 25, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - August 25, 2024 / 08:06 PM IST

मुंबई : Emergency Release Date कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है, जिसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किदार निभाया है। लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से विवादों में घिर गई है। जहां कांग्रेस के अलावा सिख समुदाय के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। पंजाब के सांसद सरबजीत सिंह ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है।

Emergency Release Date दरअसल हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिर गई है। कंगना की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी पर बनाई गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसके बाद पंजाब के फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। साथ ही केंद्र सरकार को लेटर लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है।

Read More : MG Windsor EV Launch Date : जल्द ही भारत में तहलका मचाएगी MG Windsor EV, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

6 सितंबर को रिलीज होगी कंगना रनौत की ये फिल्म

बता दें, 6 सितंबर को कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सरबजीत सिंह खालसा बेअंत सिंह के बेटे हैं। बेअंत सिंह उन दो बॉडीगार्ड्स में से एक थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या की गई थी। सरबजीत सिंह खालसा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मूवी में संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाला खालिस्तान की मांग कर रहे है। जो गलत है उन्होंने कभी भी खालिस्तान की मांग नही की। अभी केवल इसी बात को लेकर आपत्ति है। फिलहाल सरबजीत सिंह खालसा ने बताया अभी ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर देखा है, जब पूरी फिल्म देखेंगे तब बाकी बातें सामने आएंगी कि इसमें और क्या-क्या किस तरह से दिखाया गया है? उन्होंने कहा कि ‘नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने की आशंका है।

Read More : युवती को जबलपुर ले जाकर वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

सरबजीत सिंह खालसा ने कहा

Emergency Release Date सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि देश में सिखों पर नफरत भरी खबरें अकसर सामने आती रहती हैं। ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति और नफरत फैलाने का काम करेगी। सिखों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी है, जो फिल्मों के जरिए पूरी तरह सामने नहीं आई हैं, लेकिन सिखों को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने फिल्म पर आपत्ति जताई

वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने भी इमरजेंसी फिल्म को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी लगाकर और फिर ऑपरेशन ब्लू स्टार करके देश के बड़े हिस्से को यह जताने की कोशिश की थी, कि उसने देश को बचा लिया लेकिन इस ऑपरेशन के कारण उनको जान भी गंवानी पड़ी थी। लेकिन अब इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर पर विवाद हो रहा है।

Read More : SSY 2024:अपनी बेटी को बनाएं करोड़पति| सरकार की ये बेहतरीन योजना में सिर्फ करना होगा इतने रु का निवेश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp