मदर्स डे पर कंगना रनौत ने लिखी मां पर इमोशनल कविता, पढ़कर भी सुनाया, वायरल हो रहा वीडियो देखिए | Kangana Ranaut wrote emotional poem on mother on Mother's Day

मदर्स डे पर कंगना रनौत ने लिखी मां पर इमोशनल कविता, पढ़कर भी सुनाया, वायरल हो रहा वीडियो देखिए

मदर्स डे पर कंगना रनौत ने लिखी मां पर इमोशनल कविता, पढ़कर भी सुनाया, वायरल हो रहा वीडियो देखिए

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2023 / 02:32 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 11:25 am IST

नई दिल्ली। मदर्स डे पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुछ खास अंदाज में ही अपनी मां को मदर्स डे का गिफ्ट दिया है, उन्होंने अपनी मां के लिए एक बहुत ही सुंदर सी कविता लिखी है और ये कविता इंग्लिश में है। इस कविता को बहुत भाव के साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम पर शेयर भी किया है।

ये भी पढ़ें:शाहरुख खान ने अपने फैंस को दिया टास्क, पूरा करने वालों से वीडियो कॉल कर करेंग…

कंगना ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंग्लिश में पोयम सुना रही हैं, वह कहती हैं, ‘मैं जीवन की आपकी लालसा हूं, जब मैं पहली बार आपके युवा हृदय में उठी थी, आपकी आंखें आशा से चमक उठीं, जब मैं आपके पास आई थीं, आपने मुझे जीवन देने के लिए सांस ली, आपने मुझे खून देने के लिए खाया, और फिर आपने मुझे खुदसे काटकर दुनिया को दे दिया।’

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बर्फ छूना चाहते हैं विराट, पत्नी अनुष्का के साथ शेयर क…

‘आप का एक टुकड़ा, आप के बाहर, खोया और आप की तलाश में, मैंने दुनिया की यात्रा की, लेकिन कहीं भी मुझे आपके गर्भ का प्यार और गर्मी नहीं मिली, और फिर मैं अपने दिल में चला गया। तुम मुझे मिली, मैंने तुम्हें वहां पाया, तुम मेरे दिल में उठती हो, एक इच्छा के रूप में, एक लालसा के रूप में, जीवन के लिए, मैं तुम्हारे जीवन की लालसा हूं।’कंगना ने अपनी इस कविता को लिखकर भी पोस्ट किया है

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

They say a mother understands what a child does not say, today let’s tell them out loud. Let’s make #MothersDay extra special for our mothers by telling them what’s in our hearts!!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

 

ये भी पढ़ें: मौका मिला तो इस एक्टर को KISS करना चाहती है बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नव…

कंगना रनौट इन दिनों शिमला में अपने पेरेंट्स के साथ लॉकडाउन का समय काट रही हैं। लॉकडाउन की शुरुआत से ही वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ बहुत सी तस्वीरें पोस्ट करती आ रही हैं, कभी बालों में तेल लगाते तो कभी फैमली के साथ पहाड़ों में पिकनिक मनाते नजर आईं थीं। कंगना के इस नए क्रिएशन को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

 

 
Flowers