Kangana Like Homosexual People: कंगना को पसंद हैं होमोसेक्सुअल लोग, इंस्टा स्टोरी पर खुद खुलासा कर बोलीं – ‘मेल-फीमेल का रोल प्ले..’

Kangana Like Homosexual People: कंगना को पसंद हैं होमोसेक्सुअल लोग, इंस्टा स्टोरी पर खुद खुलासा कर बोलीं - 'मेल-फीमेल का रोल प्ले..'

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 03:59 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 03:59 PM IST

Kangana Like Homosexual People: नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने द्वारा दिए गए बयानों को लेकर एक सुर्खियों में छाई रहती है। हाली ही में के एक बड़ा खुलासा किया है। कंगना ने बताया कि उन्हें होमोसेक्सुअल लोग पसंद है। दरअसल, कंगना रनौत पेरिस ओलिंपिक्स में हुए महिला-‘पुरुष’ बॉक्सिंग मैच विवाद पर काफी नाराज हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट लिखे हैं। उनका कहना है कि वह होमोसेक्शुअल लोगों को पसंद करती हैं। वे लोग जैसे हैं वैसे रह सकते हैं उन्हें खुद को बदलने की जरूरत नहीं है। कंगना ने यह भी लिखा कि उनके कई दोस्त होमोसेक्सुअल हैं और वे जैसे हैं वैसे ही नाम कमा रहे हैं।

Read More: Patties me Fungus: कहीं आपने ने भी नहीं खा ली यहां की पैटी..? फेमस रेस्टोरेंट की आलू और पनीर पेटीज में मिला ये चीज, वीडियो देख भड़के कस्टमर्स 

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि “तो बेसिकली वोक रिलेशनशिप होने के लिए एक पार्टनर को फीमेल रोल और दूसरे को मेल रोल प्ले करना जरूरी है। वे वही मेल-फीमेल का रोल निभाना पसंद करते हैं साथ ही सामान्य महिला को मसक्युलिन बनना और पुरुष को फेमनिजम के नाम पर जनाना बनना… अजीब है!! ईमानदारी से कहूं तो मुझे होमोसेक्सुअल लोग पसंद हैं। मेरे कुछ करीबी दोस्त होमोसेक्शुअल हैं और वे बेहद टैलेंटेड और बहुत काबिल हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें दूसरे स्वीकारें इसके लिए किसी की नकल करने की जरूरत है।”

Read More: Teacher Romance with Madam in School: स्कूल में ही शिक्षिका के साथ रोमांस करते पकड़ाए गुरुजी, पूरे गांव के सामने मैडम को पत्नी ने पीटा

कंगना ने आगे लिखा, कि उन्हें महिला या पुरुष की नकली कॉपी बनने की जरूरत नहीं। वे बेहद काबिल हैं, उन्हें वैसे ही सामने आना चाहिए जैसा ईश्वर ने उन्हें बनाया है। उन्हें अपने असली रूप से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। उन्हें खुद को स्वीकारना चाहिए और हर क्षेत्र में चमक बिखेरने पर फोकस करना चाहिए। उन्हें घटिया या सेक्शुअल नहीं बनना चाहिए। उन्हें अपनी कम्युनिटी का मान रखना चाहिए। वे बेहतर के हकदार हैं और हमें उनके लिए सुरक्षित दुनिया बनानी चाहिए। वे जैसे हैं वैसे रह सकते हैं और बराबरी के मौके पा सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp