मुंबई| बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हर समय अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरसअल, कंगना रनौत रविवार को अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की सफलता की पार्टी में मौजूद थी। इस दौरान राजनीति में आने को लेकर किए गए सवाल में कंगना ने रणबीर कपूर को ही लपेटे में ले लिया।
बता दें कि कंगना से सवाल किया गया था कि आने वाले समय में वे किसी पार्टी में शामिल होने या प्रचार करने का इराद रखती हैं, इसपर कंगना का कहना था कि मेरा राजनीति में आने या किसी राजनैतिक पार्टी के लिए प्रचार करने का कोई इरादा नहीं है। कई लोगों को लगता है कि मैं राजनीति में आना चाहती हैं लेकिन ये सरासर गलत है। हमारी इंडस्ट्री में रणबीर कपूर जैसे एक्टर हैं, जो इंटरव्यू के दौरान रजनीति पर सवाल पूछे जाने पर करते हैं कि हमारे घर में पानी और बिजली की रेगुलर सप्लाई आ रही है तो मैं राजनीति पर कमेंट क्यों करूं? लेकिन मुझे लगता है कि इस देश के लोगों की वजह से ही आप आलीशान घर में रह रहे हैं और मर्सिडीज में घूम रहे हों तो आप इस तरह कैसे बात कर सकते हैं? यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है और मैं इस तरह की कतई नहीं हूं।दरसअल, रणबीर कपूर ने ऐसा बयान 2018 में दिया था।
इसके बाद जब कंगना से पूछा गया कि उनकी बेबाकी की वजह से उनका करियर खत्म हो सकता है, उन्हें इसका डर नहीं लगता। इस सवाल पर कंगना का जवाब था कि
अगर राजनीति के बारे में बात करने से मेरा करियर बिगड़ता है तो बिगड़ने दो। मेरे घर में भी पानी और बिजली की रेगुलर सप्लाई है, लेकिन इसके मायने यह तो नहीं कि मैं अन्य मसलों पर बात ही नहीं करूं। इस रवैये को बदलना होगा और मीडिया इसे बदल सकता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सीरियल ‘गुम है किसी…
15 hours ago