Kangana Ranaut Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती हैं कंगना रनौत, मीडियाकर्मियों को दिया बड़ा हिंट

लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती हैं कंगना रनौत, मीडियाकर्मियों को दिया हिंट loksabha chunav lad sakte hain kangana ranaut

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 11:02 AM IST

नई दिल्ली। अक्सर सुर्खियों में छाई रहने वाली कंगना रनौत से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी की भला ऐसा कैसे..। जानकारी मिली है की कंगना रनौत लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद कंगना ने कही है। दरअसल, गुरुवार को कंगना रनौत गुजरात में द्वारकाधीश के दर्शन को पहुंची थीं। वहां उन्होंने मीडिया से भी बात की। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी तो कंगना ने साफ कहा कि अगर द्वारकाधीश ने चाहा तो वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

Read more: Instagram trending hashtags: इंस्टाग्राम पर ट्रेंड में आने का सबसे आसान तरीका, ऐसे लगाएं ट्रेंडिंग हैशटैग

ऐसा पहली बार हुआ है जब कंगना रनौत ने चुनाव लड़ने पर बेहद साफ और स्पष्ट बयान दिया है। बता दें कि  कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी समय से चलती आ रही है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ खास प्रतिक्रिया कभी नहीं दी। कंगना के भगवान की मर्जी के बाद चुनाव लड़ने की बात के बाद सोशल मीडिया में भी काफी हलचल देखने को मिल रही है। कंगना रनौत किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी अगर इस सवाल पर जाएं तो संभावना जताई जा रही है कि वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं।

Read more: Monalisa Karwa Chauth video: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र… मोनालिसा ने खास अंदाज में मनाया करवा चौथ, देखें वीडियो

ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि कंगना बीजेपी की विचारधारा के काफी करीब हैं। वो कई बार खुले मंचों से बीजेपी का समर्थन कर चुकी हैं। ना सिर्फ बीजेपी का समर्थन बल्कि कांग्रेस सहित केंद्र सरकार की विपक्षी पार्टियों के खिलाफ भी कंगना के बयान चर्चा में रहे हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना से कंगना रनौत की रार पूरी दुनिया ने देखी थी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें