Kangana Ranaut calls Tunisha Sharma suicide case ‘murder’: मुंबई। टीवी सीरियल अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले ने एक बार फिर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। अदाकारा तुनिषा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अदाकारा तुनिषा शर्मा ने अपने को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में जाकर खुदकुशी की थी। जिसके बाद शीजान खान भी शक के घेरे में है।
Read more: इस पॉलिसी में हर दिन 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा लाखों रूपये, जानें पॉलिसी की पूरी डिटेल
फिलहाल शीजान खान पर तुनिषा शर्मा की मां ने हत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद टीवी सीरियल स्टार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद से शीजान खान न्यायिक हिरासत में हैं। अब इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Kangana Ranaut calls Tunisha Sharma suicide case ‘murder’: कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा- ‘एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि क्लोज रिलेटिव की कमी को भी सहन कर सकती है। लेकिन वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था। दूसरे इंसान के लिए उसका प्यार सिर्फ शोषण का आसान तरीका था। इसके अलावा कंगना ने तुनिशा की मौत को ‘हत्या’ कहा है। उन्होंने आगे लिखा- ऐसी स्थिति में जीने-मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन उसने ये अकेले नहीं किया है, ये मर्डर है।’
Desi Bhabhi Hot Sexy Video : देसी भाभी ने साल…
14 hours ago