तुनिषा शर्मा की मौत को Kangana Ranaut ने बताई हत्या, पोस्ट में किया चौकाने वाला खुलासा, कहा- ‘मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि…’

Kangana Ranaut called Tunisha Sharma's death a murder, made a shocking disclosure in the post : धोखा देने वालों को हो सजा-ए-मौत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 12:56 PM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 02:03 PM IST

Kangana Ranaut called Tunisha Sharma’s death a murder; मुंबई : पिछले 4 – 5 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई कलाकारों ने आत्महत्या कर ली। हालांकि कलाकारों द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे की कहानी क्या है ये अभी तक किसी को पता नहीं है। फिर चाहे वो सुशांत सिंह राजपूत हो या प्रत्युषा बनर्जी या फिर जिया खान। इन सितारों की मौत की खबर ने पूरे इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। वही अब इस कड़ी में टीवी शो ‘अलीबाबा’ की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने लोगों को दोबारा हिला के रख दिया है। बता दें कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा शनिवार को अपने चल रहे टीवी शो ‘अलीबाबा’ के सेट पर मृत पाई गईं थी।

यह भी पढ़े : नए साल से पहले कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जारी किए नए निर्देश, आपातकालीन बैठक बुलाकर लिया गया बड़ा फैसला

कंगना ने लिखा लंबा नोट

Kangana Ranaut called Tunisha Sharma’s death a murder; वही अब एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे एक्ट्रेस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। हालही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा -‘एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि क्लोज रिलेटिव की कमी को भी सहन कर सकती है. लेकिन वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था. दूसरे इंसान के लिए उसका प्यार सिर्फ शोषण का आसान तरीका था. इसके अलावा कंगना ने तुनिशा की मौत को ‘हत्या’ कहा है. उन्होंने आगे लिखा- ऐसी स्थिति में जीने-मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन उसने ये अकेले नहीं किया है. ये मर्डर है.’

यह भी पढ़े : सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी आ धमके घरवाले, फिर कर दिया ये कांड

पीएम से की कंगना ने रिक्वेस्ट

Kangana Ranaut called Tunisha Sharma’s death a murder: कंगना ने अपने नोट में आगे लिखा- ‘मैं माननीय प्रधान मंत्री जी से अनुरोध करती हूं कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे जैसे राम जी ने सीता मां के लिए स्टैंड लिया था. ऐसे ही हम आपसे बहुविवाह के खिलाफ सख्त कानून बनाने का अनुरोध करती हूं’. आपको बता दें कि तुनिशा की मौत के मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान को संदिग्ध माना जा रहा है. तुनिशा के निधन के बाद से शीजान पुलिस की हिरासत में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुनिशा के निधन से कुछ हफ्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था. तुनिशा और शीजान एक साथ सब टीवी के शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में काम किया करते थे. जहां तुनिशा शो में ‘शहजादी मरियम’ का किरदार में नजर आती थीं तो वहीं शीजान ‘अली बाबा’ की भूमिका निभाते थे।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 16 : रात के अंधेरे में रोमांटिक हुई लड़कियां, श्रीजिता-सौंदर्या ने कैमरे के सामने किया Liplock, अब्दु बोले…

15 दिन पहले बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था 

Kangana Ranaut called Tunisha Sharma’s death a murder: इसके साथ ही बता दें कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा कि मौत बीते शनिवार को हुई थी। जिसके एक दिन बाद उसके पूर्व प्रेमी और शो के सह-कलाकार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। खबरों की मानें तो 15 दिन पहले खान और तुनिशा का ब्रेकअप हो गया था। फिलहाल शीजान पुलिस कस्टडी में है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही थी। साथ ही एक्ट्रेस द्वारा एक मोटिवेशनल मैसेज भी दिया गया था। लेकिन पोस्ट शेयर करने के 6 घंटे के दौरान ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा को ये कदम उठान पड़ा। फ़िलहाल पुलिस द्वारा इस केस की छानबीन की जा रही है।