Kangana painted her face : कंगना ने पेंट कर दिया अपना चेहरा.. नीले रंग में क्यों रंगी? अब बता रहीं ये वजह

Kangana painted her face : कंगना ने पेंट कर दिया अपना चेहरा.. नीले रंग में क्यों रंगी? अब बता रहीं ये वजह

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

Kangana painted her face

नई दिल्ली। कंगना रनौत भी बाकी स्टार्स की तरह अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। 

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक, दिल्ली पहुंचे जम्मू-कश्मीर के नेता.. 48 घंटे का अलर्ट जारी

कंगना रनौत की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं तो वहीं कई शूटिंग होना अभी बाकी है। इन्ही फिल्मों में से एक एमरजेंसी पर आधारित फिल्म भी है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। कंगना इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। कंगना के फैंस भी उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

पढ़ें- CRPF में बिना एग्जाम के ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, 

Kangana painted her face : इंदिरा गांधी बनकर कंगना सुनाएंगी एमरजेंसी की कहानी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप-रंग में ढलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी झलक भी उन्होंने साझा की गई तस्वीरों में दिखाई है। कंगना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

पढ़ें- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ भाजपा में बैठकों का दौरा, भोपाल में बीजेपी का…

उन्होंने ने इंस्टाग्राम पोस्ट से पहले इंस्टा स्टोरी भी साझा की थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने फैंस से गेस करने को कहा था कि @maninkarnikafilms में क्या चल रहा है? 

पढ़ें- सोनिया गांधी सभी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक बुलाई, महंगाई, कोर.

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘हर कैरेक्टर एक नई यात्रा की खूबसूरत शुरुआत होता है। आज हमने #एमरजेंसी #इंदिरा की शुरुआत की है। सही लुक के लिए फेस स्कैन करा रही हूं। कई बेहतरीन कलाकार साथ मिलकर एक विशन को स्क्रीन पर जिंदा करने में लगे हुए हैं। ये बहुत खास होने वाली है।’