Kamal Haasan's 233rd film Garda Uda Degi

कमल हासन की 233वीं फिल्म गर्दा उड़ा देगी, फैंस बोले – जब टीजर ऐसा है तो फिल्म कैसी होगी…

कमल हासन की 233वीं फिल्म गर्दा उड़ा देगी : Kamal Haasan's 233rd film Garda Uda Degi, fans said - when the teaser is like this, how will

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 12:08 AM IST
,
Published Date: July 5, 2023 12:07 am IST

मुंबई । तमिल सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी 233वीं फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का ऐलान हो चुका है। KH233 को कमल हासन ही प्रोड्यूस करने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोथ करने वाले है। एच विनोथ ने ही KH233 की कहानी लिखी है। KH233 एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। कमल हासन इन दिनों प्रोजेक्ट के की शूटिंग करेंगे। जिसके बाद वे इंडियन 2 की डबिंग करेंगे। इन सब काम को निपटाने के बाद वे KH233 पर काम करना शुरु करेंगे।

यह भी पढ़े :  मंदिर में पथराव और धार्मिक झंडा जलाने का आरोप, हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव 

वहीं एच विनोथ की बात की जाए तो उनकी गिनती तमिल सिनेमा के टॉप डायरेक्टर के रुप में होती है। एच विनोथ ने थाला अजित के साथ निरकोंडा परवाई, थुनिवु और वालीमई जैसी फिल्में बनाई है। कार्थी शिवकुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म थीरन को भी एच विनोथ ने ही डायरेक्ट किया था। ऐसे में इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है।

 
Flowers