Kamal Haasan created history, the only actor of Tamil cinema to do so

कमल हासन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले तमिल सिनेमा के इकलौते एक्टर, सुपरस्टार रजनी भी फेल…

Kamal Haasan created history, the only actor of Tamil cinema to do so, superstar Rajini also failed.

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:36 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:36 pm IST

मुंबई । सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी धाकड़ कमाई कर रही है।ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने अब तक 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। विक्रम तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़े : बड़ा हादसा.. उड़ान भरते ही लड़ाकू विमान हुआ हादसे का शिकार, दोनों पायलट की हालत गंभीर

विक्रम 3 जून को एक साथ तमिल,तेलुगु,कन्नड़ और मलयाली भाषा में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया। विक्रम ने तमिलनाडु से 145 करोड़ की कमाई कर ली है। विक्रम के सामने थलपति विजय, धनुष, थाला अजीत और रजनीकांत के तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। फिल्म ने ओवरसीज से 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल करने वाली यह तमिल सिनेमा की पहली फिल्म है।

यह भी पढ़े : ग्राहक ने सेक्स वर्कर को मारकर जिंदा जलाया! इस बात पर हुआ था विवाद और.. 

 
Flowers