Kamal Haasan created history, did such a thing, all the stars of South were

कमल हासन ने रचा इतिहास, किया ऐसा काम, पीेछे रह गए साउथ के सारे स्टार्स…

Kamal Haasan created history, did such a thing, broke all records of Tamil cinema :

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:36 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:36 pm IST

मुंबई । कमल हासन की विक्रम अपने रिलीज के चौथे हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फैसल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने साउथ की चारों इंड्रस्ट्री में अपना लोहा मनवाया। कम प्रचार प्रसार के बावजूद हिंदी बेल्ट में कमल हासन की फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की। वहीं दुनियाभर से विक्रम ने पिछले 24 दिनों में 410 करोड़ की धाकड़ कमाई की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : वरुण धवन ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली कोई चालाकी…

400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तमिल सिनेमा की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहेल रजनी की 2.0 ने 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर तमिल सिनेमा में इतिहास रच दिया और नंबर वन का पोजिशन अपने नाम किया। भले ही विक्रम ने हिंदी बेल्ट में धुंआधार कमाई नहीं की हो लेकिन अकेले तमिलनाडु में 165 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया। इससे पहले किसी भी तमिल और गैर तमिल फिल्म ने केवल तमिलानडु में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं की थी। ऐसे में विक्रम आज के समय में तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers