Kalki 2898 AD New Poster: कोई उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह कहता है तो कोई उन्हें वह डॉन मानता है, जिसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। जी हां हम बात कर रहे है दर्शकों के ऑल टाइम फेवरेट अमिताभ बच्चन की, जो अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके सभी चाहने वालों ने उनको बधाइयां और उपहार दिए। उनके इस स्पेशल मोमेंट को औऱ स्पेशल बनाने के लिए कल्कि 2898 एडि फिल्म के मेकर्स नें बिग बी का पावरफुल पोस्टर रिलीज किया।
Kalki 2898 AD New Poster: माहानायक को इस पोस्टर में एक अलग अंदाज में दर्शया गया है जिससे वो पहचान में ही नहीं आ रहे है। इसमे उनका शरीर और चेहरा कपड़े से ठका हुआ है और केवल माथे पर चंदन चमक रहा है। साथ ही पोस्टर पर हैपी बर्थ डे बिग बी लिखा है।
Kalki 2898 AD New Poster: आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ के बाद एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’में नजर आएंगे, जिसकी चर्चा लंबे समय से हो रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर है। ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें