Kal Ho Naa Ho Re Release Date: साल 2003 में आई फिल्म ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को आप इसी महीने की 15 तारीख को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन की सबसे कामयाब और शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में शाहरुख, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट
आज भी इस फिल्म के गानें और डायलॉग्स को लोगों की जुबा पर बसे हुए हैं। करण जौहर ने भी इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस फिल्म के गाने खास हैं उतनी ही कलाकारों की एक्टिंग की भी तारीफ की जाती है। अब ये फिल्म एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है।
ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म
कल हो ना हो 28 नवंबर 2003 को रिलीज़ हुई और यह ब्लॉकबस्टर रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 28 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 86 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। साल 2003 में ये फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। ‘कोई मिल गया’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म रही थी। इसके बाद ‘कल हो न हो’ कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही थी।
Follow us on your favorite platform: