Joyland release in india The film 'Joyland', which created ruckus in Pak

पाकिस्तान में बवाल कराने वाली फिल्म ‘जॉयलैंड’ भारत में होगी रिलीज, जाने क्या हैं इस मूवी में विवाद की वजह

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2023 / 02:14 PM IST
,
Published Date: February 7, 2023 2:12 pm IST

Joyland release in india: पाकिस्तान में ‘जॉयलैंड’ मूवी को लेकर जनता ने काफी विरोध किया था। इस फिल्म में आपत्तिजनक’ सब्जेक्ट का हवाला देते हुए पाक में कट्टरवादियों ने जमकर बवाल मचाया था। कई संगठनों ने इसपर बैन की मांग को लेकर थिएटर के बाहर प्रदर्शन किया था। वहीं सरकार सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन के बावजूद मूवी पर बैन लगा दिया था, हालांकि कोर्ट के दखल के बाद, सरकार ने ये बैन हटा लिया था। पाकिस्तान की ऑस्कर में ऑफीशियल एंट्री को देश में ही बैन करने पर सरकार की थूथू भी हुई थी। वहीं अब ये मूवी ‘जॉयलैंड’ जल्द ही भारत में रिलीज़ हो सकती है।

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को उठा ले गई पुलिस, राखी ने ही देर रात दर्ज कराई थी इस बात की रिपोर्ट

Joyland release in india: पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ अब इंडिया में रिलीज होने जा रही है, पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इंडिया में फिल्म की रिलीज़ की डेट शेयर करते हुए खुशी जताई है। इसमें उन्होंने लिखा ‘ वर्ल्ड वाइड ऑडियंस के साथ हम जॉयलैंड रिलीज़ डेट शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं!’ इस मूवी के पोस्टर के साथ मेकर्स ने दुनिया के देशों में इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है। भारत में ये पाकिस्तानी ‘जॉयलैंड’ 10 मार्च 2023 को रिलीज हो सकती है।

यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर पढ़ी गई आपत्तिजनक कविता, BJP विधायक बजाते रहे ताली, कांग्रेस आगबबूला

Joyland release in india: पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ अब इंडिया में रिलीज होने जा रही है, पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इंडिया में फिल्म की रिलीज़ की डेट शेयर करते हुए खुशी जताई है। इसमें उन्होंने लिखा ‘ वर्ल्ड वाइड ऑडियंस के साथ हम जॉयलैंड रिलीज़ डेट शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं!’

5 साल में घटा 10% दाखिला, आखिर इंजीनियरिंग करने से क्यों पीछे हट रहे हैं युवा? कही ये तो नहीं वजह!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers