Jhanak Written Update 10 January 2025 : ‘झनक’ में नए किरदार की हुई एंट्री..अब होगा डबल धमाल, कहानी लेगी नया मोड़

Jhanak Written Update 10 January 2025 : 'झनक' में नए किरदार की हुई एंट्री.. अब होगा डबल धमाल, कहानी लेगी नया मोड़

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 04:21 PM IST

Jhanak Written Update 10 January 2025 : स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘झनक’ में अब एक और दिलचस्प मोड़ आनेवाला है। सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता है, हर दिन कहानी में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता हैं। झनक गुजराती परिवार में विहान की वाइफ में एंट्री ले चुकी हैं, वही विहान की मां झनक को घर के नियम बताती हैं।

आपको बता दें झनक विहान के स्ट्रिक्ट नेचर देख झनक डर जाती हैं। वही विहान की बड़ी भाभी सलीन स्वाभाव की हैं। पहले ही दिन झनक की सांस से प्रांसी की पढ़ाई को लेकर बहस होती है।

 

Read More : Hrithik Roshan Birthday : ऋतिक रोशन का आज 50वां जन्मदिन, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी सफर… 

 

झनक की बढ़ी परेशानी

विहान की मां कहती है कि आज झनक की पहली राशोई होगी। फिर जब झनक रशोई में काम कर रही होती हैं, विहान की मां भी आ जाती हैं हर चीज में टोकती हैं। जिसकी वजह से झनक घबरा जाती हैं। वहीं विहान भी अपने दोस्त से बात कर रहा होता हैं। तभी वो अनिरूद्ध का नाम लेता है। उसका नाम सुनते ही झनक के हाथ से समान गिर जाता है। फिर विहान की मां उन्हें खरी खोटी सुनाती हैं। और विहान से कहती तू कमरे में जा किचन में लड़कों का कोई काम नहीं हैं।

 

ललॉन चखा रहा अनिरुद्ध को मजा

वहीं ललॉन, घर का सारा काम अनिरूद्ध की मां और उनके पिता से करवा रहा है। अनिरूद्ध भी ललॉन का साथ दे रहा है। ललॉन, बिपाशा से काम करने को कहता है, वो काम नही करती तब ललॉन कहता उन्हें इस घर में रहना है तो काम करना पड़ेगा।

अनिरूद्ध निकला विहान का दोस्त

आने वाले एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है। विहान के घर में झनक की मुंह दिखाई फक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस बात को सुन झनक घबरा जाती हैं। वहीं विहान अपने खास दोस्त को इस फक्शन में बुलाएगा। आपको बता दें कि विहान का दोस्त कोई और नही बल्कि अनिरुद्ध है।

 

आगे देखने को मिलेगा

अनिरुद्ध, विहान के घर पहुंच जाता है, जिसे देख झनक चौक जाती हैं। अनिरूद्ध, झनक को न देख सके इसलिए झनक सर ढक लेती है। फिर कुछ समय बाद अनिरूद्ध को झनक पर सक होता है और वो उसका चेहरा देखने की कोशिश करते हैं। तभी विहान की मां कहती है कि हमारे यहां बहूओं का चेहरा कोई गैर मर्द नहीं देख सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

क्या झनक की मुंह दिखाई फंक्शन में कोई दिलचस्प घटनाएँ होंगी?

जी हां, झनक की मुंह दिखाई फंक्शन में कई दिलचस्प घटनाएँ होने वाली हैं, जिसमें अनिरुद्ध का झनक से सामना होता है, और विहान की मां की टोकाटोकी भी जारी रहती है।

Jhanak Serial में विहान की मां का किरदार कैसा है?

Jhanak Serial में विहान की मां एक सख्त और पारंपरिक महिला का किरदार निभा रही हैं। वह झनक को घर के नियमों के बारे में बताती हैं और झनक के काम में बार-बार दखल देती हैं।

Jhanak Serial में ललॉन का रोल क्या है?

Jhanak Serial में ललॉन का किरदार काफी रोचक है। वह अनिरुद्ध और उसके परिवार से घर का काम करवाता है और स्थिति को अपने तरीके से कंट्रोल करने की कोशिश करता है।

क्या झनक की जिंदगी में आगे और भी उतार-चढ़ाव होंगे?

हां, Jhanak Serial में झनक की जिंदगी में आने वाले एपिसोड्स में कई बड़े ट्विस्ट और उतार-चढ़ाव होंगे, जिसमें अनिरुद्ध का रोल महत्वपूर्ण साबित होगा।