Jennifer Mistry accuses Asit Modi : सोनी सब का मशहूर सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा इन दिनों खराब वजहों के चलते काफी चर्चा में है। इस सीरियल में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने कुछ समय पहले शो छोड़ दिया था। अब शैलेश लोढ़ा के बाद मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी शो को गुडबाय कह दिया है। जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। उन्होंने मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में असित मोदी और उनकी प्रोडक्शन टीम के दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर ने कहा कि ‘मेरा 14 साल का वनवास खत्म हो गया है और वो मैं बहुत खुश हूं। दरअसल ये लोग बड़े पावरफुल लोग हैं। ये डरा कर रखते हैं। इनके सामने मुंह कैसे खोलें ये सोचकर डर लगता था। लेकिन धीरे धीरे सब्र का बांध टूट गया। इतना डराया गया कि अब डर ही खत्म हो गया।’
रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर ने करीबन दो महीने पहले ही शूटिंग करना बंद कर दिया था। आखिरी बार सेट पर 7 मार्च को आई थीं। सूत्रों की मानें तो सोहल और जतिन बजाज ने जेनिफर को काफी बेइज्जत भी किया था। हालांकि जब एक्ट्रेस से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ये कंफर्म किया शो को छोड़ दिया है। जेनिफर ने कहा -‘हां, मैंने शो को छोड़ दिया है।’
Read more: यहां की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत और अन्य 04 घायल
Jennifer Mistry accuses Asit Modi : जेनिफर ने आगे बताया कि ‘इस शो में लोग पुरुषवादी सोच से पीड़ित है। मेरे साथ जो भी हुआ वो सब सीसीटीवी फुटेज में कैद है। मुझे लगा कि ये लोग मुझे फोन कर लेंगे लेकिन 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था इसलिए वो मेरा पैसा काट रहे हैं, मुझे डराया भी। 4 अप्रैल को जब मैंने उन्हें चैट पर जवाब दिया कि मेरा यौन शोषण हुआ है और एक ड्राफ्ट भेजा तो उन्होंने ये कहा कि मैं उनके पैसा ऐंठने की कोशिश कर रही हूं। उस दिन मैंने फैसला किया कि अब तो मुझे सार्वजनिक माफी चाहिए। मैंने वकील से बात करके 8 मार्च को असित मोदी, सोहेल और जतिन को नोटिस भेजा।’