Jee Karda Teaser: Tamannaah Bhatia starrer 'Jee Karda' teaser released

Jee Karda Teaser: तमन्ना भाटिया स्टारर ‘जी करदा’ का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन आएगा पूरा शो

Jee Karda Teaser: प्राइम वीडियो ने 15 जून से बेहतरीन रोमांस ड्रामा, अमेज़न ऑरिजिनल सीरीज 'जी करदा' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है।

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2023 / 02:33 PM IST
,
Published Date: June 4, 2023 2:32 pm IST

मुंबई : Jee Karda Teaser: प्राइम वीडियो ने 15 जून से बेहतरीन रोमांस ड्रामा, अमेज़न ऑरिजिनल सीरीज ‘जी करदा’ के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है। इस सीरीज़ की कहानी बचपन के सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एहसास होता है कि 30 साल की उम्र में उनकी जिंदगी बिल्कुल भी वैसी नहीं है, जैसा उन्होंने बचपन में सोचा था।

यह भी पढ़ें : छुट्टी के दिन छात्राओं को स्कूल बुलाता था प्रिंसिपल, करता था ऐसा काम, पहुंचा हवालात

Jee Karda Teaser: दिल को छू लेने वाली और जज्बातों से भरी इस सीरीज में तमन्ना भाटिया, आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, और संवेदना सुवालका ने सात दोस्तों की भूमिका निभाई है, जबकि सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी कबीर जयंती की बधाई, कहा – उनका जीवन दर्शन सदैव प्रासंगिक है

अरुणिमा शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस सीरीज के सह-लेखक हुसैन दलाल और अब्बास दलाल हैं, जिसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में 8 एपिसोड की इस सीरीज़ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers