Shahrukh Khan Jawan Teaser: शाह रुख खान की फिल्म जवान जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। एक्टर ने फैंस को जवान से जुड़ी बड़ी अपडेट दी हैं। अब उन्होंने फिल्म का नया टीजर आउट किया है। शाह रुख खान ने 7 अगस्त को जवान का नया पोस्टर शेयर किया और इसके साथ अपडेट दी कि अब फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक महीने का वक्त रह गया है। इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने फिल्म का नया टीजर जारी किया और कहा कि अब उल्टी गिनती शुरू हो गई।
Shahrukh Khan Jawan Teaser: जवान का ये नया टीजर जबरदस्त एक्शन से लबरेज है। टीजर में शाह रुख खान के साथ नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी झलक देखने को मिल रही है। वीडियो के अंत में शाह रुख खान का ट्रेन सीन आता है और एक्टर एक्शन करते हुए बताते हैं कि अब फिल्म को रिलीज होने में बस एक महीने रह गए है। शाह रुख खान ने जवान का नया टीजर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “बस 30 दिन रह गए है…ये भी गुजर जाएगा…टिक…टिक…।”
30 days to go…
These too shall pass….Tick…Tock…. #1MonthToJawan#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/ozZtBqFFsc— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 7, 2023
Shahrukh Khan Jawan Teaser: शाह रुख खान ने इसके साथ ही जवान का नया पोस्टर भी जारी किया था, जिसमें वो ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट्स के साथ बिना बाल वाले लुक में नजर आ रहे है। पोस्टर को रिलीज करते हुए एक्टर ने कैप्शन में कहा, “मैं अच्छा हूं या बुरा हूं… बस 30 दिनों में पता चल जाएगा। क्या आप तैयार हैं ? जवान 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज हो रही है।”
Main achha hoon ya bura hoon… 30 days to find out. Ready AH?#1MonthToJawan#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/O47jh05lnj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 7, 2023
ये भी पढ़ें- “महाराज जी अब आपको मुझसे छुटकारा नहीं मिल सकता” कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ बताया अपना खास रिश्ता
ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को आजीवन कारावास, युवक के साथ किया था ऐसा काम कि धोना पड़ा था जिंदगी से हाथ
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें