Jawan Box Office Collection Day 3

Jawan Box Office Collection Day 3: ‘जवान’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, तोड़ा पठान और गदर 2 का रिकार्ड, तीन दिन में कमा लिए इतने करोड़

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 06:50 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 6:48 pm IST

Jawan Box Office Collection Day 3: मुंबई।जवान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। लोगों के अंदर शाहरूख खान की जवान को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म ने ‘गदर 2’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ा डाला है। फिल्म ने तीसरे दिन कई रिकॉर्ड बना लिए हैं।शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। शाहरुख की ‘जवान’ ने अपने तीसरे दिन पर 76 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया । फिल्म ने तीन दिनों में भारत में 202.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 351करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।

Jawan box office collection day 3 Shahrukh khan film beats gadar 2 and pathan Jawan Box Office Collection Day 3: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गरजा 'जवान', तोड़ा पठान-गदर 2 का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन

यह भी पढ़ेंः drinking alcohol beneficial: क्या आप जानते हैं शराब पीना सेहत के लिए है फायदेमंद, याददाश्त बढ़ने के साथ शरीर को होते है अनेक फायदे

Jawan Box Office Collection Day 3: जानकारी के मुताबिक,इसी साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के तीन दिनों में 161करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन ‘जवान’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 5 दिनों में 201 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।इन आंकड़ों को देखने के बाद साफ है कि ‘जवान’ ने कई रिकॉर्ड तोड दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः  Viral video:12 साल की एक तरफा आशिकी में युवक बना मजनू, टंकी पर चढ़कर बोला वो ना मिली तो….. देखें वीडियो 

तीसरे दिन का कलेक्शन

Jawan Box Office Collection Day 3: बता दें कि ‘जवान’ ने अपने पहले दिन पर 76करोड़ की कमाई की थी।तो वहीं दूसरी दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिराटवट आई और फिल्म ने सिर्फ 54करोड़ का बिजनेस किया।तीसरे दिन जवान की कमाई 74.6करोड़ रही।कुल मिलाकर भारत में ‘जवान’ ने 202.73 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 
Flowers