Jailer box office collection: बॉक्स ऑफिस पर थलाइवा का तहलका, ‘जेलर’ का दुनियाभर में बजा डंका, 500 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

Jailer box office collection रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर ला रही सुनामी, 10 दिन में किए 500 करोड़ का कलेक्शन किया पार

  •  
  • Publish Date - August 20, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - August 20, 2023 / 04:16 PM IST

Jailer box office collection: सिनेमा लवर्स और मेकर्स के लिए इस बार अगस्त बहुत खास है। जहां सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का देश के साथ विदेशों में भी डंका बज रहा है। ऐसे में 10वें दिन भी फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया है। इसी के साथ ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

जेलर ने 10वें दिन कितनी कमाई की है?

Jailer box office collection: 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का तहलका 10 दिन बाद भी मचा हुआ है। भारत में ही ये फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है वहीं दुनियाभर में भी फिल्म का डंका बज रहा है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रजनीकांत की जेलर ने रिलीज के 10वें दिन 18 करोड़ का कारोबार किया है। जिसके साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 263.90 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं दुनियाभर में इस फिल्म 500 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। अब देखना ये होगा वीकेंड के दूसरे दिन फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।

2 साल बाद रजनीकांत का कमबैक

Jailer box office collection: बता दें इस फिल्म के साथ 2 साल बाद रजनीकांत ने कमबैक किया है। इसके साथ ही ये पता चलता है थलाइवा स्टार रजनीकांत ऑल टाइम हिट स्टार हैं। ये तमिल सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कालीवुड फिल्म बन गई है। नेल्सन दीलिपकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ‘पोन्नियिन सेलवन II’, ‘विक्रम’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, शिवा राजकुमार, विनायकन, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- MP assembly election 2023: ग्वालियर-चंबल संभाग में हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के कई मायने, बीजेपी सांसद का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- सड़क पर हुई धांय-धांय, बीच सड़क पर बिछी तीन लाशें, एक ही परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें