Jailer Box Office Collection : रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने सिनेमाघरों में मचाया गर्दा, पार किया 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा

Rajinikanth's film 'Jailer' crossed Rs 500 crore mark:बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली

  •  
  • Publish Date - August 22, 2023 / 06:12 PM IST,
    Updated On - August 22, 2023 / 06:12 PM IST

Jailer Box Office Collection : नई दिल्ली। गदर-2, ओएमजी-2, और रजनीकांत की जेलर फिल्म इस समय सिनेमाघरों में गर्दा मचा रही है। बॉलीवुड की गदर-2, ओएमजी-2 ने भी जबरदस्त कलेक्शन किया है। तो वहीं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने सभी को चौंका के रख दिया है। बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली। पिछले 10 सालों में कोई भी तमिल फिल्म ऐसा नहीं कर पाई है। कॉलीवुड सिनेमा के इतिहास में सिर्फ एक फिल्म ही ऐसा कर पाई है और रिकॉर्ड भी रजनीकांत के ही नाम है

read more : कई झरनों के समूह के समान दिखाई देता है देवपहरी जलप्रपात 

पहले हफ्ते का कलेक्शन

Jailer Box Office Collection : पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 235 करोड़ 85 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया था। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा तमिल वर्जन का था, क्योंकि एक हफ्ते में फिल्म का तमिल वर्जन से बिजनेस 184 करोड़ 65 लाख रुपये हो गया था। हालांकि वक्त के साथ फिल्म का बिजनेस कम होता चला गया है लेकिन बावजूद इसके फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।

 

जेलर ने किया 500 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म का सोमवार का कलेक्शन 5 करोड़ 7 लाख रुपये था। बता दें कि फिल्म की रिलीज के बाद से लेकर ‘जेलर’ 12 दिनों में 287 करोड़ 30 लाख रुपये हो चुका है। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 336 करोड़ 90 लाख रुपये है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 516 करोड़ 90 लाख रुपये हो गया है। रजनीकांत की यह फिल्म अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें