Fight between Isha and Mannara in Bigg Boss House

Bigg Boss 17 Episode 2 : दूसरे ही दिन आपस में भिड़ी ईशा और मन्नारा, बिग बॉस हाउस में इस वजह से हुई जोरदार लड़ाई

Bigg Boss 17 Episode 2 : बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड यानी दूसरे दिन की बात करें तो मन्नारा चोपड़ा और ईशा के बीच काफी तू-तू मैं-मैं हुई।

Edited By :  
Modified Date: October 17, 2023 / 11:49 PM IST
,
Published Date: October 17, 2023 11:49 pm IST

मुंबई : Bigg Boss 17 Episode 2 : रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। हर कोई इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड था, खासकर इस बार के सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट को देखने के लिए हर कोई बेताब था। अब इस शो के पहले दिन में ही काफी लड़ाई देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें : Kiara Advani Sexy Video: कियारा आडवाणी ने शेयर किया बोल्ड वीडियो, देखकर मदहोश हो जाएंगे आप 

एपिसोड के दूसरे दिन ही हुई जोरदार लड़ाई

Bigg Boss 17 Episode 2 : बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड यानी दूसरे दिन की बात करें तो मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय के बीच काफी तू-तू मैं-मैं हुई। इसी बीच शो के दूसरे दिन में कुछ इमोशनल स्टोरी भी देखी गई वहीं अंकिता लोखंडे दूसरे ही दिन अपने पति विक्की जैन से थोड़ा खफा भी नज़र आईं। बिग बॉस में जिग्ना वोरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई गई, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो गया।

दूसरे दिन की शुरुआत बिग बॉस के घर में किचन एरिया से हुई, जहां मुनव्वर खाना बनाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद बाहर अंकिता उनके पति विक्की वॉक करते हुए बातें कर रहे थे, जहां अंकिता कहती है कि सारा दिन ऐसे ही निकल जाता है। वहीं ईशा और अभिषेक साथ खाना खाते हुए दिखाई दिए।

साथ में घूमते हुए विक्की अंकिता को कहते है कि मैं इस घर में सबसे शांत पर्सन हूं। आगे एपिसोड में दूसरे ही दिन बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क दिया। जिसे सुनकर ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, विक्की जैन, सना सईद खान से लेकर अंकिता लोखंडे समेत सभी घरवालों के होश उड़ गए। ‘बिग बॉस 17’ के दूसरे एपिसोड की शुरुआत ही भयंकर लड़ाई से हुई।

यह भी पढ़ें : Diwali Bonus 2023: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, बोनस देने का किया ऐलान 

अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी की हुई लड़ाई!

Bigg Boss 17 Episode 2 : अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी के बीच बहुत जोरदार लड़ाई देखने को मिली। लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब तहलका उर्फ सनी, अभिषेक और अरुण बात कर रहे थे, तब अरुण कहते हैं कि वह बाथरुम में होते हैं तो बहुत अनकंफर्टेबल हो जाते हैं, अगर लड़कियां उस समय वहां होती हैं। तब बात फार्ट, तक पहुंच जाती है। यही बात अरुण को पसंद नहीं आती. फिर दोनों की इसी बात पर ज्यादा लड़ाई हो जाती है।

यह भी पढ़ें : Discount Offers On Honda Cars: Honda की इन दो शानदार कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं खत्म ना हो जाए ऑफर 

विक्की की इस आदत से अंकिता हुईं परेशान

Bigg Boss 17 Episode 2 : एपिसोड में देखने को मिला कि अंकिता को ईशा के सामने विक्की को लेकर कहती है कि मैने उससे कभी अपने से नीचा नही माना, मै उसे हमेशा अपने साथ लेकर चली हूं, लेकिन वो दूसरों के सामने अपनों को भूल जाता है वो ऐसा ही है। लेकिन मैने अपनों का साथ हमेशा दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers