Tanisha Mukerji going to get married!: ग्लैमर की दुनिया में कई ऐसी मशहूर हसीनाएं हैं, जिन्होंने 40 की उम्र पार करने के बाद भी अभी तक शादी ही नहीं की है। इनमें से कुछ ने बिना शादी के बच्चे गोद ले लिए हैं तो कुछ सिंगल ही अपनी लाइव मजे से जी रही हैं। इन्हीं में से एक है तनीषा मुखर्जी हैं।
बता दें कि तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की मशहूर हसीना काजोल की बहन है। तनीषा, अरमान कोहली और उदय चोपड़ा जैसे स्टार्स को डेट कर चुकी हैं। हालांकि दोनों के साथ प्यार का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका। हाल ही में तनीषा ने शादी को लेकर अपनी राय दी है। एक्ट्रेस ने कहा, कि लोग जो सोच रहे हैं, उन्हें सोचने देते हैं। उन्हें ऐसा करने का हक है और मुझे मेरी लाइफ प्राइवेट रखने का हक है।
तनीषा ने आगे कहा, कि शादी उन लोगों के लिये बहुत खूबसूरत एहसास है, जो इसे सही तरीके से समझ सकते हैं। लेकिन, जहां तक मेरी बात है तो मैं प्रस्ताव करती रहती हूं और भगवान उसे निपटाते रहते हैं। हर कोई अपनी जिंदगी में एक खास शख्स चाहता है, जिसके साथ वो खुशी-खुशी पूरी जिंदगी बिता सके।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
8 hours agoBigg Boss 18 Chahat Pandey : चाहत की मां को…
8 hours ago