Kangana Ranaut called Ranbir-Alia’s marriage fake : नई दिल्ली। बॉलीवुड में आलिया और रणबीर की शादी अब कंगना रनौत के निशाने पर आ गई है। कंगना पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्री को अपने निशाने पर ले चुकी हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने बेवाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। अब कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि कंगना का निशाना आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर है। भले ही कंगना ने इस कपल का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसे कई हिंट दिए हैं जिससे रणबीर और आलिया के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं।
Kangana Ranaut called Ranbir-Alia’s marriage fake : कंगना रनौत अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘दूसरी खबर में फर्जी पति और पत्नी की जोड़ी, जो कि अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और मूवी अनाउंसमेंट के लिए कपल होने का नाटक करते हैं, वो फर्जी खबरें फैला रहे हैं। हाल ही में फैमिली ट्रीप से बीवी और बेटी को भी बाहर कर दिया। पति मुझे मैसेज करके मिलने की भीख मांग रहा था। इस फर्जी जोड़े को बेनकाब करने की जरूरत है। ऐसा तब होता है, जब प्यार नहीं, बल्कि पैसे और काम के लिए शादी करते हैं। माफिया डैडी के दबाव में पापा की परी से शादी कर ली और बदले में एक फिल्म ट्रायोलॉजी देने का वादा किया। अब इस नकली शादी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कोई खरीदार नहीं है। उसे अपनी बीवी और बेटी पर ध्यान देना चाहिए। ये इंडिया है, यहां एक बार शादी हो गई तो हो गई। अब सुधर जाओ।’
नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- हमारा परिवार अब पहले जैसा क्यों नहीं है, इसके पीछे वजह है। वह यह कि हम उन लोगों को बरी कर चुके हैं जो परिवार को साथ रखने का ढोंग किया करते थे।