Sanya Malhotra Dating Rishab Sharma?: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों एक मिस्ट्री मैन संग सुर्खियों में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि, एक्ट्रेस उन्हे डेट कर रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसे देखकर फैंस की अटकलें तेज हो गई हैं, कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैंस भी दोनों की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। हालांकि, सान्या ने इन अफवाहों पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
वायरल हो रही तस्वीरों में सान्या, सितार वादक ऋषभ रिखिराम शर्मा के पास खड़ी नजर आ रही हैं। इसके अलावा दोनों की कुछ तस्वीरें एक इवेंट के दौरान की भी वायरल हो रही हैं। फोटो देखने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिश्ते में हैं। बता दें कि, सान्या को अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं है। कई बार तो वो किस डायरेक्टर के साथ काम कर रही हैं, अपने फैन्स को इसके बारे में भी नहीं बताती हैं।
बता दें कि, सान्या मल्होत्रा ने कई फिल्में कीं, लेकिन ये सबसे ज्यादा अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सान्या ने काफी अच्छा काम किया है। सान्या मल्होत्रा अब अपनी आगामी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित और करण जौहर की इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ भी हैं और यह 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है।