मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाई गई हैं।
सुज़ैन खान (43) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह सोमवार की शाम संक्रमित पाई गईं। उन्होंने लोगों से पूरी तरह सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।
पढ़ें- Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत
खान ने लिखा, ‘‘ कोविड-19 से दो साल तक बचने के बाद, 2022 में ओमीक्रोन स्वरूप ने मेरी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित कर ही दिया। मैं कल रात संक्रमित पाई गई। कृपया सुरक्षित रहें और अपना अच्छे से ध्यान रखें। यह (कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप) काफी संक्रामक है।’’
पढ़ें- न्यूजीलैंड ने 1 पारी से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से चूक गए टाइगर्स
सुज़ैन खान अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 1,68,063 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गई, जिनमें से 4,461 मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के हैं।