साउथ की फेमस एक्ट्रेस अमला पॉल ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके पास हर समय फिल्मों के कई ऑफर रहते हैं, बावजूद वे चैलेजिंग रोल करने में विश्वास रखती हैं। .फिल्म ‘अदाई’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है। आमला ने इस फिल्म में न्यूड सीन दिए थे, न्यूड सीन करते समय भी वे जबरदस्त आत्मविश्वास में थीं । इतने आत्मविश्वास से एक्टिंग करन पर उनकी सभी ने खुले दिल से तारीफ की थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Read More News: जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार, उत्तर को मुक्त कर चले दक्षिण की ओर:
इंडियन एक्ट्रेस ने लिए न्यूड सीन फिल्माना आसान नहीं होता, अमला के लिए भी ये कठिन था, दरअसल ये न्यूड सीन उन्हें तकरीबन 15 लोगों के सामने एक्ट करना था, अमला ने एक साक्षात्कार के दौरान अपना अनुभव बताया, 15 लोगों के सामने बिना कपड़ों के सीन फिल्माने पर अमला ने बताया कि , “मैं इस सीन को लेकर काफी परेशान थी, मैं जानना चाहती थी कि सेट पर क्या होने वाला है और सेट पर कौन-कौन मौजूद रहेगा.”
View this post on Instagram
Read More News: 17 गांव के बाद अब गायब हुआ तालाब का 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र! रसूखदारों को फायदा पहुंचाने रचा गया षडयंत्र?
अमला ने आगे कहा, “मुझे परेशान देखकर डायरेक्टर रत्ना कुमार ने कहा कि न्यूड सीन की शूटिंग के दौरान तुम एक स्पेशल कॉस्ट्यूम पहन सकती हो लेकिन मैंने बिना कॉस्ट्यूम के वो सीन कर दिखाया.”। बता दें कि ‘अदाई’ फिल्म ने अमला के करियर को शीर्ष पर पहुंचा दिया था।
View this post on Instagram
Read More News: नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश
अमला सोशल मीडिया पर खासतौर पर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अमला इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपने फैंस को लुभाती रहती हैं।