Awarapan 2 Release Date: जन्मदिन पर इमरान ने किया ‘आवारापन 2’ का ऐलान, किस दिन रिलीज होगी फिल्म जानें यहां

Awarapan 2 Release Date: इमरान ने 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल 'आवारापन 2' की घोषणा की है।

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 10:02 AM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 11:31 AM IST
Awarapan 2 Release Date/ Image Credit: Vishesh Films Youtube Channel

Awarapan 2 Release Date/ Image Credit: Vishesh Films Youtube Channel

HIGHLIGHTS
  • इमरान हाशमी 24 मार्च को 46 वर्ष के हो गए।
  • अपने जन्मदिन के खास दिन पर इमरान हाशमी ने अपने फैंस को एक शानदार सप्राइज दिया है।
  • इमरान ने 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल 'आवारापन 2' की घोषणा की है।

मुंबई: Awarapan 2 Release Date: इमरान हाशमी 24 मार्च को 46 वर्ष के हो गए। अपने जन्मदिन के खास दिन पर इमरान हाशमी ने अपने फैंस को एक शानदार सप्राइज दिया है। इमरान ने 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘आवारापन’ के सीक्वल ‘आवारापन 2’ की घोषणा की है। फिल्म में श्रिया सरन और मृणालिनी शर्मा भी थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसे एक कल्ट का दर्जा मिला है और ‘आवारापन’ के गाने आज भी दर्शकों को पसंद आते हैं।

यह भी पढ़ें: Sweety Boora Viral Video: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर थाने में किया हमला, वायरल हो रहा वीडियो 

इमरान ने शेयर किया खास वीडियो

Awarapan 2 Release Date:  इमरान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आवारापन के कुछ सीन हैं और अंत में दिखाया गया है कि उनका किरदार जाग जाता है। ‘आवारापन’ के अंत में अभिनेता का किरदार शिवम मर जाता है और इससे दर्शकों को आश्चर्य हो गया कि क्या वह जिंदा रहेगा या सीक्वल को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि कहानी आगे बढ़ेगी या आवारापन 2 पहले भाग का सीक्वल होगा।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam: CBSE की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा, अब दो बार देना होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम 

फिल्म की रिलीज डेट की हुई घोषणा

Awarapan 2 Release Date:  फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठाया गया है। ‘आवारापन 2’ अगले साल यानी 2026 में 3 अप्रैल को रिलीज होगी। अभिनेता इमरान खान ने सोशल मीडिया पर सीक्वल की घोषणा की, जो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बस मुझे कुछ और डर जिंदा रख… आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026।’