अगर Avengers में होते इंडियन एक्टर्स, तो कैप्टन अमेरिका के रोल में बवाल दिखते रणबीर, एआई ने बनाई तस्वीर…

अगर Avengers में होते इंडियन एक्टर्स, तो कैप्टन अमेरिका : then Ranbir would have been seen in the role of Captain America

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 06:26 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 06:26 PM IST

मुंबई । Film companion ने इंडियन एक्टर्स की कुछ AI तस्वीरें शेयर की है। जो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही है। इन फोटो में इंडियन एक्टर्स का Avengers के रोल में काफी जंच रहे है।

 

रणबीर कपूर को कैप्टन अमेरिका के लुक में ढाला गया है। जो देखने में बेहद दिलचस्प लग रहा है। अगर इंडिया में Avengers के उपर फिल्म बनाई जाती है। तो रणबीर कपूर कैप्टन अमेरिका के रोल में काफी डैसिंग लगेंगे।

AI ने इरफान खान को डॉक्टर स्ट्रेंज का लुक दिया है। आज इरफान हमारे बीच होते और देसी एवेंजर्स में उन्हें डॉक्टर स्ट्रेंज के रुप में लिया जाता तो मजा ही आ जाता। AI ने समांथा को वंडर वुमैन के लुक में ढाला है जो बेहद दिलचस्प लग रहा है।

दुलकीर सलमान वुलवरीन के अवतार में डैसिंग और कुल लग रहे है। वहीं देशी गर्ल प्रियंका को AI ने ब्लैक विडो के देशी लुक में प्रियंका चोपड़ा को ढाला है। ये लुक प्रियंका पर काफी जंच रहा है।