‘मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं’, टमाटर के बढ़ते दामों पर बोले एक्टर सुनील शेट्टी

Sunil Shetty's statement on rising tomato prices: सुनील शेट्टी ने कहा कि मेरी पत्नी माना केवल एक दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं।

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 10:19 PM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 10:19 PM IST

Sunil Shetty’s statement on rising tomato prices : नई दिल्ली: टमाटर की आसमान छूती कीमत ने आम लोगों के घर का बजट बिगाड़कर रख दिया है। देश के कई शहरों में इसकी कीमत 150 रुपये से अधिक है। उम्मीद की जा रही थी कि 15 जुलाई के बाद इसकी कीमत में गिरावट आ सकती है। लेकिन हाल-फिलहाल टमाटर की कीमत में कमी आने की कोई संभावना नहीं है। बल्कि इसकी कीमत और बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में 150 रुपये किलो टमाटर खरीदने के लिए भी आपको मोलभाव करना पड़ सकता है।

read more : राजधानी में लगातार हो रही बारिश, यमुना ने दिखाया अपना रौद्र रूप, प्रशासन ने हजारों लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर… 

Sunil Shetty’s statement on rising tomato prices : टमाटर के बढ़ते दामों से बॉलीवुड वाले भी परेशान है। एक्टर सुनील शेट्टी ने टमाटर के भाव को लेकर बयान दिया है। सुनील शेट्टी ने कहा कि मेरी पत्नी माना केवल एक दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं। हम फ्रेश वेजिटेबल खाने पर ज्यादा यकीन करते हैं। हालांकि इन दिनों टमाटर का दाम बढ़ता जा रहा है, जिसका असर हमारे घर की किचन पर भी पड़ता है। मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं। हो सकता है कि लोगों को लगे कि सुपरस्टार है, तो मंहगाई का क्या असर पड़ने वाला है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, हम भी इन सब चीजों से गुजरते हैं।

read more : प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भी सरकारी जैसा वेतन और भत्ते पाने के हकदार, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

सुनील आगे कहते हैं, आप यकीन नहीं करोगी, मैं एक ऐप से सब्जियां मंगाता हूं। जिसके सब्जियों के दाम आप देखोगे, तो हैरान हो जाओगे। उसमें बाकि मार्ट्स व ऐप्स या सब्जी मंडी की तुलना से भी सस्ते में सब्जियां मिलती हैं। हालांकि केवल सस्ता है इसलिए वो ऐप इस्तेमाल नहीं करता हूं बल्कि वो फ्रेश है, प्रोडक्ट कहां से आया है, कौन सी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, इन सब चीजों की इंफोर्मेशन भी वहां मौजूद होती है। ये सब देखकर मैं संतुष्ट हो जाता हूं और वहीं से ही खरीददारी करता हूं। इस खरीददारी का पूरा फायदा किसानों को होता है, उनका अपना प्रोडक्ट डायरेक्ट लोगों तक पहुंचता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें