Ranveer Allahbadia Controversy Case: ‘भाग नहीं रहा, डरा हुआ हूं’, रणवीर इलाहाबादिया का बड़ा बयान आया सामने

Ranveer Allahbadia Controversy Case: मशहूर युट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 09:50 PM IST
India's Got Latent Controversy/ Ranveer Allahbadia X Handle

India's Got Latent Controversy/ Ranveer Allahbadia X Handle

HIGHLIGHTS
  • मशहूर युट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं।
  • कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उन्होंने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर भद्दा मजाक किया।
  • इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रणवीर की जमकर आलोचना होने लगी।

मुंबई: Ranveer Allahbadia Controversy Case: मशहूर युट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में उन्होंने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर भद्दा मजाक किया। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होने लगी। ये मामला इतना बढ़ गया कि, संसद तक पहुंच गया। इतना ही नहीं रणवीर के नाम से भारत के अलग-अलग राज्यों में FIR भी दर्ज की गई है। आम जनता के साथ-साथ नेता, सेलेब्स और हिंदू संगठनों रणवीर की आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Hot Bhabhi Sexy Video: हॉट भाभी ने लगाए सेक्सी ठुमके, बोल्डनेस देख नहीं हटेगी आपकी भी निगाहें, वायरल हुआ वीडियो 

रणवीर समेत इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Ranveer Allahbadia Controversy Case:बता दें कि, शो में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया समेत कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा पर भी केस दर्ज हुआ है। मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन रणवीर का फोन बंद है और उनके घर पर ताला लटका मिला। यहां तक कि उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। पूरे मामले में अब रणवीर इलाहाबादिया ने सफाई दी है।

रणवीर ने अपनी सफाई में कहा, ‘भाग नहीं रहा, डरा हुआ हूं, ‘रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये सफाई दी। उन्होंने लिखा, “मेरी टीम और मैं पुलिस और अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं। मैं इस पूरे प्रोसेस को फॉलो करूंगा और एजेंसी के लिए उपलब्ध रहूंगा। पेरेंट्स को लेकर मेरे बयान अनुचित और असंवेदनशील थे। मुझे इस पर पछतावा है और मैं बेहतर बनने की कोशिश करूंगा।” इसके अलावा, रणवीर ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Bhabhi Hot Sexy Viral Video: बिस्तर पर लेटकर देसी भाभी ने करवाया हुस्न का दीदार, बोल्डनेस देख युवा भरने लगे आहें 

मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं: रणवीर

Ranveer Allahbadia Controversy Case: रणवीर का कहना है, “लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मेरी मां की क्लीनिक में कुछ लोग जबरदस्ती घुस आए और उन्हें डराने की कोशिश की। मैं डरा हुआ हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है।”

समय रैना ने डिलीट किए शो के एपिसोड

कॉमेडियन समय रैना ने विवादित एपिसोड डिलीट कर दिए और जांच में सहयोग का वादा किया है। रणवीर ने पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी, लेकिन विरोध अब भी जारी है। सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आए हैं।