मुंबई : Mufasa–The Lion King Hindi Trailer : डिज़नी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ का हिंदी ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर से मुफासा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के हिंदी ट्रेलर में न सिर्फ शाहरुख खान की वापसी देखने को मिल रही है बल्कि उनके बेटे आर्यन और अबराम भी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में जहां आर्यन खान ने सिम्बा को अपनी आवाज दी है वहीं अबराम ने युवा मुफासा की आवाज़ दी है। बारी जेन्किंस द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 20 दिसंबर को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी।
Mufasa–The Lion King Hindi Trailer : फिल्म और अपने बेटों के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “मुफासा: द लायन किंग, मुफासा के जीवन को बचपन से लेकर एक अद्भुत राजा बनने तक दिखाती है, और इस किरदार को फिर से निभाना असाधारण रहा है। डिज़नी के साथ मेरा यह एक विशेष सहयोग है, खासकर इसलिए क्योंकि मेरे बेटे आर्यन और अबराम इस यात्रा का हिस्सा हैं और उनके साथ इस अनुभव को साझा करना वास्तव में सार्थक है।”
Mufasa–The Lion King Hindi Trailer : फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और शाहरुख खान के साथ उनके बेटों की जोड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं। शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर आखिरी बार जवान फिल्म में देखा गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उनकी आगामी फिल्म किंग है जिसमें वे बेटी सुहाना के साथ दिखाई देंगे।