फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस हिना खान, ये है रोने की वजह..देखिए वीडियो

फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस हिना खान, ये है रोने की वजह..देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन है, इस अवधि में रेल, फ्लाइट सभी बंद हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति कहीं जा नहीं सकता है, इसके चलते एक्ट्रेस हिना खान काफी परेशान नजर आ रही हैं, हिना खान ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो अपनी पुरानी फ्लाइट टिकट देखकर काफी रो रही हैं।

ये भी पढ़ें: एक्टर इरफान खान प्रवासी मजदूरों को समर्थन देने रखेंगे व्रत, ट्वीट कर कही ये बात

दरअसल, हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, इसमें हिना खान पहले तो अपने बैग्स की सफाई करती हैं कि तभी उन्हें अपने एक बैग से कुछ सामान मिलता है और वो काफी इमोशनल हो जाती हैं, ये सामान कुछ और नहीं बल्कि पुरानी फ्लाइट की टिकट है जिसे देखकर हिना खूब रोती हैं, इस सीन के दौरान बैकग्राउड में ‘ना जाने कहां गए वो दिन’ गाना भी बज रहा है।

ये भी पढ़ें: दूरदर्शन के लौटे पुराने दिन, ‘श्रीराम’ ने दिलाई नंबर वन पोजीशन, टी…

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्सन भी लिखा हैं, हिना ने लिखा ‘कहते हैं आपका पास्ट आपको कभी नहीं छोड़ता, दुनिया में लॉकडाउन, ट्रेवल पर पाबंदी और ये संक्रमण देखकर एक ट्रेवलर घबरा सकता है, यही मेरे साथ भी हुआ जब मुझे बैग साफ करते हुए ये पुराना बोर्डिंग पास दिखा, इसमें मैंने बालाजी से भी कुछ प्रेरणा ली है। बालाजी की स्पीरिट हाई रखना है, खुश रहें जब तक हम अपने पंख दोबारा नहीं फैला लेते।’

ये भी पढ़ें: इस कॉमेडियन एक्ट्रेस ने ‘ब्रा’ से ‘मास्क’ बनाकर दिखाया, जमकर वायरल …