Hina Khan Latest Video: कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटीं हिना खान, वीडियो शेयर कर फैंस को दिया ये अनोखा मैसेज

Hina Khan Latest Video: कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटीं हिना खान, वीडियो शेयर कर फैंस को दिया ये अनोखा मैसेज

  •  
  • Publish Date - July 16, 2024 / 04:38 PM IST,
    Updated On - July 16, 2024 / 04:40 PM IST

Hina Khan Latest Video: मुंबई। ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित, छोटे पर्दे की लोकप्रिय अदाकारा हिना खान काम पर लौट आईं और बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने पहली शूटिंग की है। बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज के लिए हिना का इलाज चल रहा है। ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है” धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाने के बाद टेलीविजन उद्योग का एक लोकप्रिय चेहरा बन चुकीं हिना ने पिछले महीने सोशल मीडिया मंच ‘ इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बीमारी के बारे में बताया था।

Read more: Paris Olympics 2024: इस एप पर फ्री में देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक का लाइव कवरेज, चार भाषाओं में होगा प्रसारित 

हिना खान ने शेयर किया वीडियो

अभिनेत्री सोशल मीडिया के माध्यम से अपने शुभचिंतकों को अपने इलाज और कीमोथैरेपी के बारे में जानकारी देती रहती हैं। सोमवार को एक नए वीडियो में हिना को, कैंसर का पता चलने के बाद पहली बार काम के लिए तैयार होते देखा गया। इसके लिए उन्होंने विग पहना हुआ था। अभिनेत्री ने अपने वीडियो के कैप्शन के जरिये प्रेरक संदेश देने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा, ”बीमारी का पता चलने के बाद मेरा पहला काम। बहुत कुछ चुनौतीपूर्ण है, खासकर जब जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो। इसलिए बुरे दिनों में खुद को आराम दें, यह ठीक है, आप इसके हकदार हैं। अपने जीवन के अच्छे दिनों को न भूलें, चाहे वे कितने भी कम क्यों न हों, ये दिन अभी भी महत्व रखते हैं। बदलाव को स्वीकार करें, विषमताओं को अपनाएं और इसे सामान्य बनाएं।’’

Read more: Sanskari Bahu Sexy Video: टीवी की संस्कारी बहू ने बारिश में भीगते हुए बहकाया फैंस का मन, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

हिना ने फैंस को दिया ये मैसेज

हिना ने कहा कि अगर शक्ति और ऊर्जा है तो काम को सामान्य बनाना महत्वपूर्ण है। हिना ने आगे लिखा, ”और इस बीमारी से जूझ रहे सभी खूबसूरत लोग याद रखें, यह आपकी कहानी है, यह आपका जीवन है। आप तय करते हैं कि इसे क्या बनाना है। हार न मानें और जो करना आपको पसंद है उसे खोजें। आपका काम, आपका जुनून, अगर आप नहीं जानते कि यह क्या है, तो इसे टटोलें। लेकिन, अपने आप को वह ‘उपचार’ देना याद रखें जिसके आप हकदार हैं, क्योंकि जो आपको पसंद है वह भी ‘उपचार’ ही है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp