मुंबई। Hina Khan Cancer Update: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जब से एक्ट्रेस नें ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज को लेकर खुलासा किया है तब से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं। ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है” धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाने के बाद टेलीविजन उद्योग का एक लोकप्रिय चेहरा बन चुकीं हिना ने पिछले महीने सोशल मीडिया मंच ‘ इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बीमारी के बारे में बताया था। वहीं इस बीच उन्होंने एक और पोस्ट किया है जो इन काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस पोस्ट में हिना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की खूब तारीफ की है बताया कि कैसे वे उनकी कीमोथेरपी के पहले दिन महिमा वहां पहुंच गईं और उनको हिम्मत दी है। हिना ने इमोशनल पोस्ट कर महिमा चौधरी को बर्थडे विश किया।
बता दें कि,कुछ सालों पहले महिमा चौधरी को भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। जिसे लेकर वे हिना खान से मिलने हॉस्पिटल पहुंची। हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर महिमा चौधरी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उन्हें एक लंबे नोट के साथ बर्थडे विश किया है। हिना ने अपने पोस्ट में लिखा, यह तस्वीर मेरे पहले कीमो के दिन की है। इस एंजेल ऑफ वुमन ने हॉस्पिटल में आकर मुझे हैरान कर दिया। वह मेरे साथ रही, मुझे गाइड किया, मुझे प्रेरित किया और मेरे जीवन के इस सबसे कठिन दौर में मेरे सामने मेरा जीवन रोशन किया। वह एक हीरो है। वह एक सुपर ह्यूमन बीइंग है। इसके साथ ही हिना ने कहा कि, वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपने रास्ते से हट गई कि मेरी यात्रा उनसे आसान हो, उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया और हर कदम पर मुझे दिलासा दिया, उसकी कठिनाइयां मेरे जीवन के लिए सबक बन गईं।
Hina Khan Cancer Update: वहीं हिना के इस पोस्ट के बाद फैंस भी दोनों की तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और दोनों की इस बोंडिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। हिना के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उनकी अच्छी सेहत की दुआ की है। कुछ लोगों ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर भी लिखा है। एक कमेंट है, हिंदू-मुस्लिम करते हैं लोग, देखो कितनी मोहब्बत है मेरे वतन में। एक ने महिमा चौधरी को विश करते हुए लिखा है कि शुक्रिया महिमा चौधरी इस जर्नी में हिना का हाथ थामे रखने के लिए।