हिमेश रेशमिया बने नंबर वन हीरो, शाहरुख और सलमान आस पास भी नहीं…

हिमेश रेशमिया बने नंबर वन हीरो : himesh reshammiya create a history, teaser of 'Badss Ravi Kumar' brought maximum views

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

मुंबई। हिमेश रेशमिया इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Badass Ravi Kumar’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को चारों तरफ से मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। जिसकी वजह से हिमेश की फिल्म का टीजर यूट्यूब और सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़े :  राखी सावंत ने खुद को बताया समाज सेविका, इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज करा दिया मामला

‘Badass Ravi Kumar’ के Title Announcement Teaser को तीन दिन के भीतर 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। हिमेश की फिल्म के Title Announcement Teaser ने सलमान खान की टाइगर 3 और शाहरुख खान के पठान, जवान और डंकी फिल्म के Title Announcement Teaser को पछाड़ दिया।

यह भी पढ़े :  भारत की ओर से इस देश को मिला 80 महिंद्रा स्कॉर्पियों का गिफ्ट, इस जगह होगा इनका इस्तेमाल

डंकी के Title Announcement Teaser को 6 महीने के भीतर 9.3M, जवान के Title Announcement Teaser को 5 महीने के भीतर 30M और टाइगर 3 और पठान के Title Announcement Teaser को क्रमश : 13 और 17 मिलियन व्यूज प्राप्त हुए है। इन सभी फिल्मों के Title Announcement Teaser से ज्यादा व्यूज हिमेश की ‘Badass Ravi Kumar फिल्म ने तीन दिन के भीतर ही प्राप्त कर लिया है।