मुंबई । हिमेश रेशमिया अपने गानों के लिए अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहते है। बतौर मुख्य अभिनेता उन्होंने आधा 4 से 5 फिल्मों में काम कर लिया है लेकिन अभी भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। हिमेश ने साल 2008 में कर्ज फिल्म से बतौर लीड हीरो डेब्यू किया। इस फिल्म के म्यूजिक को काफी ज्यादा पसंद किया गया। कर्ज के बाद वे कजरारे, हैप्पी एंड हीर, द एक्सपोज और तेरा सूरुर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है। अब हिमेश ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम Badass RaviKumar होगा।
यह भी पढ़े : ‘मेजर’ वाले अदवि शेष की आ रही एक और धांसू फिल्म, टीजर देखकर घूम जाएगा दिमाग…
जिसके टाइटल वीडियो को सिंगर ने रिलीज कर दिया है। हिमेश रेशमिया कि इस फिल्म की अनाउसमेंट के बाद यूजर्स ने हिमेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि ये दुख काहे खत्म नहीं होता है बे। दूसरे ने लिखा ये फिर आ गया शर्म नहीं आती।