Bigg Boss 18 ‘Viral Bhabhi’ Hema Sharma: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, ‘बिग बॉस 18’ से बाहर होने वाली ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। । जी हां, बिग बॉस के घर से मशहूर कंटेंट क्रिएटर हेमा शर्मा, जिन्हें उनके कॉमेडी स्केच के लिए ‘वायरल भाभी’ के नाम से जाना जाता है। वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हो गईं। उनके अचानक बाहर निकलने से घरवाले और दर्शक दोनों ही हैरान रह गए।
हेमा ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
हेमा ने अपने सोशल मीडिया पर ये अपडेट शेयर करते हुए एक इमोशनल वीडियो भी पोस्ट किया है। बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार खूब ड्रामा देखने को मिला है। ‘बिग बॉस 18’ में अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा के बीच तीखी बहस देखने को मिली जो अचानक हाथापाई में बदल गई। इससे पहले कि उनके को-कंटेस्टेंट्स बचाव करते लड़ाई ने खतरनाक मोड़ ले लिया। इससे भी चौंकाने वाला दृश्य तब देखने को मिला जब कम वोट मिलने के कारण हेमा शर्मा को एलिमिनेट कर दिया गया। सलमान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई और उन्हें समझाया कि अगर घर में रहना है तो प्यार से रहे हैं।
हेमा के गले लगकर रोने लगे कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ने हेमा शर्मा के एलिमिनेशन की अचानक घोषणा की तो सभी उनके गले लगकर रोने लगे। इस बार वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लेहरी आए, जिन्होंने घरवालों को मजेदार टास्क करने को दिए। बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ में हेमा का सफर शुरू से ही चुनौतियों से भरा रहा। वायरल भाभी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद शो के गेम से बाहर हो गई।
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
33 mins ago