‘ज्यादा सेक्स करने से मेरा करियर खत्म हो गया’ मशहूर एक्ट्रेस ने किया खुलासा…

'ज्यादा सेक्स करने से मेरा करियर खत्म हो गया' मशहूर एक्ट्रेस ने किया खुलासा : 'Having too much sex ended my career', the famous actress

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मुंबई । हॉलीवुड स्टार स्कारलेट जोहानसन ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें लगता था कि कम उम्र में उद्योग द्वारा “हाइपरसेक्सुअलाइज्ड” होने के कारण उनका करियर जल्दी खत्म हो जाएगा। डैक्स शेपर्ड के ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड के दौरान, जोहानसन ने कहा कि एक युवा कलाकार के रूप में वह इतनी भोली थीं कि उन्हें नहीं लगता था कि यह संभव है कि वह अपने  भूमिकाओं में विविधता ला सकें​गी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  ‘आदिपुरुष’ की बढ़ी मुश्किलें, प्रभास और सैफ जाएंगे कोर्ट 

जोहानसन ने कहा, “मैं इस तरह से आब्जेक्टिव और भोली बन गई, जहां मुझे लगा कि मुझे उन चीजों के लिए काम के प्रस्ताव नहीं मिल रहे हैं जो मैं करना चाहती थी।” उसने आगे कहा, “मुझे याद है कि मैं अपने बारे में सोच रही थी, ‘मुझे लगता है कि लोग सोचते हैं कि मैं 40 साल की हूँ।’ यह किसी तरह कुछ ऐसा होना बंद हो गया जो वांछनीय था और कुछ ऐसा जिसके खिलाफ मैं लड़ रही थी।”

यह भी पढ़े :  Karwa Chauth 2022: आज के दिन अपनी राशि के अनुसार पहने कपड़े, दांपत्य जीवन में कभी नहीं आएगी कड़वाहट, हर इच्छा होगी पूरी

वैराइटी ने रिपोर्ट किया है कि जोहानसन ने आगे कहा कि वह सोचती है कि हर कोई सोचता है कि मैं बड़ी थी और मैं लंबे समय से [अभिनय] कर रही था, मैं इस अजीब हाइपरसेक्सुअलाइज्ड चीज़ में एक तरह से  फंस गयी । “मुझे लगा जैसे [मेरा करियर] खत्म हो गया था। तब से, जोहानसन के लिए समय बदल गया है, क्योंकि ज़ेंडाया से लेकर फ्लोरेंस पुघ तक, युवा अभिनेताओं को अब इतनी आसानी से ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है।