Sapna Choudhary Deleted Instagram Post: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी रोजाना अपने डांस के ढेरों वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। अपनी अंदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इस वजह से फैंस थोड़ी चिंता में है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शायद सपना अपने करियर में ब्रेक लेने जा रही हैं।
इंस्टाग्राम पर है 6.1 मिलियन फॉलोवर्स
बता दें कि इंस्टाग्राम पर सपना के 6.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सपना चौधरी अक्षय कुमार, सलमान खान और विराट कोहली जैसे सितारे साथ भी डांस करती दिख चुकी हैं। उनकी पॉपुलैरिटी देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी छाई हुई है। हरियाणवी क्वीन द्वारा अचानक सारे पोस्ट डिलीट किए जाने पर हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि आखिर सपना ने ऐसा क्यों किया। हालांकि, अब कुछ अफवाहें भी फैलने लगी है। कुछ लोगों का कहना है कि शायद सपना अपने करियर में ब्रेक लेने जा रही हैं।
4 सितंबर को बड़ा ऐलान करने की कही थी बात
Sapna Choudhary Deleted Instagram Post: सपना ने कुछ समय पहले एक इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘4 सितंबर को बड़ा ऐलान होने वाला है।’ उन्होंने लिखा, ‘हरियाणा के आधे बने घर से बिग बॉस के घर तक मैंने लोगों को अपनी धुनों पर नचाया और सब हासिल किया। लेकिन, अब क्या? कनेक्टेड रहें क्योंकि कुछ बेस्ट आने वाला है।’ इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, शायद सपना कुछ बड़ा धमाका करने जा रही हैं।
Follow us on your favorite platform: